किसी भी तरह के अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जमशेदपुर पुलिस, गोलमुरी पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल
आज मंगलवार को पुलिस केंद्र गोलमुरी में जमशेदपुर पुलिस द्वारा आगामी त्योहार मोहर्रम को देखते हुए मॉक ड्रिल किया गया।

इस तरह का अभ्यास जमशेदपुर में और भी त्योहार से पहले किया जाता है ताकि पर्व के दौरान किसी भी अनहोनी से पुलिस निपटने के लिए तैयार रहे।

17 तारिक को मोहर्रम की दसवीं है मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में आज मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल कर रिहर्सल किया. पुलिस के ही एक विंग को आम नागरिक बनाया गया था जबकि अन्य पुलिस फोर्स के रूप में तैनात किय गए थे. मैदान में काल्पनिक आसामजीक तत्वों की ओर से हंगामा शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा पानी को बौछार कर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया।

उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है. उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या -क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये.

ड्रिल का नेतृत्व जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल कर रहे थे।
इस मौके पर ग्रामीण सिटी एसपी ऋषभ गर्ग डीएसपी सिटी सुधीर कुमार भी मौजूद थे

किशोर कौशल ने बताया कि अगर कोई कानून को हाथ में लेने का प्रयास करता है या कहीं इस तरह का मजमा जमा हो जाता है जो कानून की बात सुनने को तैयार नहींहै तो वैसे स्थिति में किस प्रकार पुलिस को कार्रवाई करनी है आज इसका रिहर्सल किया गया है।