VideoCapture 20240716 122131 scaled
|

किसी भी तरह के अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जमशेदपुर पुलिस, गोलमुरी पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल

खबर को शेयर करें

आज मंगलवार को पुलिस केंद्र गोलमुरी में जमशेदपुर पुलिस द्वारा आगामी त्योहार मोहर्रम को देखते हुए मॉक ड्रिल किया गया।

IMG 20240716 WA0012

इस तरह का अभ्यास जमशेदपुर में और भी त्योहार से पहले किया जाता है ताकि पर्व के दौरान किसी भी अनहोनी से पुलिस निपटने के लिए तैयार रहे।

VideoCapture 20240716 122054

17 तारिक को मोहर्रम की दसवीं है मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में आज मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल कर रिहर्सल किया. पुलिस के ही एक विंग को आम नागरिक बनाया गया था जबकि अन्य पुलिस फोर्स के रूप में तैनात किय गए थे. मैदान में काल्पनिक आसामजीक तत्वों की ओर से हंगामा शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा पानी को बौछार कर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया।

VideoCapture 20240716 122054 1

उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है. उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या -क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये.

VideoCapture 20240716 122110

ड्रिल का नेतृत्व जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल कर रहे थे।
इस मौके पर ग्रामीण सिटी एसपी ऋषभ गर्ग डीएसपी सिटी सुधीर कुमार भी मौजूद थे

VideoCapture 20240716 122032

किशोर कौशल ने बताया कि अगर कोई कानून को हाथ में लेने का प्रयास करता है या कहीं इस तरह का मजमा जमा हो जाता है जो कानून की बात सुनने को तैयार नहींहै तो वैसे स्थिति में किस प्रकार पुलिस को कार्रवाई करनी है आज इसका रिहर्सल किया गया है।