1000211695 scaled

जमशेदपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,घाटशिला में हुए मोबाइल चोरी कांड का हुआ बड़ा खुलासा…

खबर को शेयर करें
1000211695

Jamshedpur news: घाटशिला थाना क्षेत्र के मउभण्डार बाजार में 11 जून की रात NIDA COMMUNICATION नामक मोबाइल दुकान में चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और करीब 50 स्मार्टफोन, 50 हजार रुपये नकद और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया था।

फिर पुलिस ग्रामीण अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई जिसने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पता लगाया कि चोरी किए गए मोबाइल बिहार के पूर्णिया में इस्तेमाल हो रहे हैं।

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्णिया जिले से दो शातिर चोर बहालुल और मोहम्मद शकलेन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 45 स्मार्टफोन, 33 चार्जर, 1 हेडफोन और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।