Jamshedpur : MGM थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला, दो नामजद समेत कई पर केस दर्ज…

Jamshedpur news: MGM थाना क्षेत्र के RVS स्कूल के पास पुलिस बल पर हमला और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर MGM थाने में एएसआई अमर सिंह राठौर के बयान पर दो लोगों को नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जिन दो लोगों को आरोपी बनाया है उनमें सीतारामडेरा का सुमित बेक और डिमना लेक अलकतरा फैक्ट्री के पास रहने वाला गुहीराम सिंह शामिल हैं। इनके साथ 8-10 अज्ञात लोग भी इस मामले में शामिल बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक 1 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि आरवीएस स्कूल के पास विवाद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि नाजायज मजमा लगाकर सरकारी कार्य में भी बाधा डाली गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।