1000281096

जमशेदपुर पुलिस ने टेम्पू चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, टेम्पू और चोरी के पार्ट्स बरामद…

खबर को शेयर करें
1000281096

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा थाना में मो. फरीद की शिकायत पर अज्ञात चोरों द्वारा टेम्पू चोरी का मामला दर्ज किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम बनाई। फिर पेशेवर तरीके से जांच के बाद 20 अगस्त को कपाली ओपी अंतर्गत रईस अंसारी के घर छापेमारी की गई, जहां एक टेम्पू, 16 नंबर प्लेट, इंजन पार्ट्स, गियर चैम्बर, ब्लॉक, ड्रिल मशीन और अन्य टूटे-फूटे सामान बरामद हुए।

और अब 26 अगस्त को रईस अंसारी और उसके साथी सौकत अली व मुहम्मद असगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की टेम्पू रईस के पास आती थी जिसे वह पार्ट्स बदलकर, रंग बदलकर और डुप्लीकेट RC व नंबर प्लेट बनाकर 70-80 हजार रुपये में नए ग्राहकों को बेच देता था।

इन तीनों आरोपियों के पहले भी कई आपराधिक मामले रह चुके हैं।