जमशेदपुर पुलिस ने रंगदारी गिरोह का किया भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम जिले में हाल ही में व्यावसायियों को निशाना बनाकर रंगदारी की मांग की जा रही थी। अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली-बम से हमलों की धमकी ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया था।17 अगस्त 2024 को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पेबको मोटर्स मारुति सुजुकी शोरूम में योजनाबद्ध तरीके से की गई फायरिंग की घटना के बाद, जिले के अन्य बड़े व्यवसायियों को भी रंगदारी की धमकियां दी गईं।

इस घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया।विशेष छापामारी टीम ने तकनीकी शाखा और गुप्तचर के सहयोग से 24 अगस्त 2024 को दो प्रमुख अपराधियों—आलोक शर्मा और वीर सिंग को गिरफ्तार किया था हालांकि, गिरोह के अन्य सदस्य और सरगना फरार थे, जिनकी तलाश जारी रही थी। अब जमशेदपुर पुलिस को इस संदर्भ में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपराधी प्रभाष सिंग, अभिषेक सिंग, अमन सिंग और सुभम सिंग को गिरफ्तार किया है