Jamshedpur: बीती रात शास्त्रीनगर में तौकिर पर हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने 6 घंटे में मुख्य आरोपी मसूद को किया गिरफ्तार…


जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में तौकिर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी witnesses, CCTV फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर सिर्फ 6 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी मसूद इकबाल उर्फ आयान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी आयान और मृतक तौकिर के बीच लंबे समय से दुश्मनी थी और दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और साजिशकर्ता का भी पता चल चुका है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
गिरफ्तार आरोपी मसूद इकबाल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है जिसमें हत्या के प्रयास और कई अन्य गंभीर अपराधों के मामले शामिल हैं।


