Jamshedpur Police Arrested 6 Men With 6 Guns And 102 Bullets
जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कोलकाता से 5 लोग समेत कुल 6 को किया गिरफ्तार, 6 बंदूक के साथ 102 गोली बरामद
बीते दिनों जमशेदपुर के उलीडीह एवं बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों में फायरिंग की गई थी इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जो आगे की कार्रवाई की जांच कर रही थी इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सभी अपराधकर्मी कोलकाता में एक साथ जमे हुए हैं जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस कोलकाता पहुंचती है और छापामारी कर इस मामले में कोलकाता से 5 लोगों को पड़कर जमशेदपुर लाती है । आज इन 5 अपराधकर्मी कुल 6 युवकों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है गिरफ्तार किए गए युवक में
उलीडीह के डेविड टोप्पो, अभिमन्यु सिंह, गौशाला साकची के मोहम्मद चांद, मुख्याडांगा के ब्रजेश कुमार, बागबेड़ा के नीरज कुमार एवं उलीडीह के सुनील रजक शामिल है।

इनके निशानदेही पर पुलिस ने जमशेदपुर शहर के अलग-अलग ठिकानों से छह बंदूक के साथ कुल 102 गोली बरामद किया है।