Jamshedpur पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 4 अपराधी को किया गिरफ्तार

16 जनवरी 2025 को जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मानगो बस स्टैंड के पास कुछ संदिग्ध लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना के आधार पर साकची थाने में मामला दर्ज किया गया और थाना प्रभारी के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। यह दल महाराणा प्रताप चौक के पास गश्ती दल के साथ मिलकर वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान मानगो बस स्टैंड की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर आ रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिलों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजीत कुमार उर्फ चेला, आशीष सरदार, अर्जुन सरदार उर्फ डीएम, और सुमीत सरदार उर्फ बंगुवा शामिल हैं, जो हरहरगुटु और अन्य इलाकों के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे शहरी क्षेत्रों में घूम-घूमकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे। उनके निशानदेही पर पांच और चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिससे कुल सात चोरी की बाइक जब्त हुई हैं। इन मोटरसाइकिलों के पंजीयन और इंजन नंबर भी सूचीबद्ध किए गए हैं। मामले में साकची थाने में कांड संख्या 06/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाइकिल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो शहर में लंबे समय से सक्रिय था।
