Jamshedpur: परसुडीह थाने में ईद-उल-मिलाद को लेकर शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील…

Jamshedpur news: ईद-उल-मिलाद को लेकर मंगलवार को परसुडीह थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी अविनाश कुमार, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने की अपील की। साथ ही बताया गया कि जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने इलाके की जर्जर सड़कों का मुद्दा भी उठाया। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
मो. पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर 5 सितंबर को परसुडीह के कीताडीह ईमामबाड़ा से जुलूस निकाला जाएगा जो जुगसलाई तक जाएगा और फिर वापस कीताडीह लौटेगा।
बैठक में मोहम्मद सिकंदर, श्याम शर्मा, ललन यादव, शेख सलाउद्दीन, हाजी निजामुद्दीन, मोहम्मद रहीम, चंचल चक्रवर्ती, वरुण सिंह, नंदकिशोर ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।