1000289769

Jamshedpur: MGM अस्पताल में खराब लिफ्टों से मरीजों की बढ़ी परेशानी, गर्भवती महिलाएं और हड्डी रोगी चढ़ रहे सीढ़ियां…

खबर को शेयर करें
1000289769

Jamshedpur news:डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खराब लिफ्टों ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आधे से ज्यादा लिफ्टें लंबे समय से बंद पड़ी हैं जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं, हड्डी रोगियों और गंभीर मरीजों को वार्ड तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़नी पड़ रही हैं।

अस्पताल के अलग-अलग विभाग अलग मंजिलों पर बने हैं। ऐसे में मरीजों को और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार परिजन मरीजों को कंधे पर उठाकर सीढ़ियां चढ़ाते नजर आते हैं। इससे न केवल मरीजों की तकलीफ बढ़ रही है बल्कि उनके परिवारजन भी परेशान हैं।

मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन लिफ्टों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा। खराब लिफ्टों की वजह से कई बार गंभीर स्थिति वाले मरीजों को समय पर इलाज दिलाना भी मुश्किल हो जाता है।

इस संबंध में एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि खराब लिफ्टों की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया गया है ताकि मरीजों को राहत मिल सके।