1000285168

Jamshedpur : कांदरबेड़ा चौक पर पलटा ओवरलोड बालू लदा हाइवा, बड़ा हादसा टला…

खबर को शेयर करें
1000285168

Jamshedpur news: एनएच-33 पर ओवरलोड वाहनों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक पर बालू लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार हाइवा में बालू ओवरलोड था और चालक तेज रफ्तार से पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक के पास मोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा ओवरलोड था और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ओवरलोड वाहनों को चलने की अनुमति किस आधार पर मिल रही है।

सुबह की सैर पर निकले लोगों ने बताया कि प्रतिदिन तड़के 4 बजे से 6 बजे के बीच कांदरबेड़ा चौक से होकर जमशेदपुर की ओर जाने वाली हाईवे पर ओवरलोड हाइवा की लंबी कतार गुजरती है। इनमें ज्यादातर वाहन बालू से भरे रहते हैं और तेज रफ्तार में दौड़ते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाया गया है। वाहन मालिक ने पुलिस को बालू परिवहन का चालान दिखाया है हालांकि पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में उतना ही बालू लोड था या ओवरलोडिंग की गई थी।