Jamshedpur: USIL भाटीन प्रोजेक्ट में 300 से ज्यादा मजदूर हड़ताल पर, बोनस की मांग को लेकर ठप हुआ उत्पादन…

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित यूसिल (UCIL) के भाटीन यूरेनियम प्रोजेक्ट में 300 से ज्यादा ठेका मजदूर हड़ताल पर बैठ गए हैं। मजदूरों ने ठेका कंपनी जियो टेक से बोनस की मांग की है।
हड़ताल के कारण प्लांट का प्रतिदिन लगभग 300 टन यूरेनियम अयस्क उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखने के लिए करीब 20 मजदूरों को खदान पंपिंग, बिजली व्यवस्था और प्राथमिक उपचार केंद्र जैसी आवश्यक सेवाओं में लगाया गया है।
मजदूर प्लांट के अंदर ही धरना देकर बैठे हुए हैं। इस स्थिति से प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल मजदूरों और प्रबंधन के बीच बातचीत से कोई समाधान नहीं निकल पाया है।


