Jamshedpur: फिर एक बार मानगो में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण 13 नवंबर को कई घंटे गुल रहेगी बिजली…

जमशेदपुर के मानगो विद्युत आपूर्ति उप-मंडल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसके मुताबिक गुरुवार 13 नवंबर को मानगो के कुंअर बस्ती और डिमना पावर सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पहला शटडाउन कुंअर बस्ती PSS के मुंशी मोहल्ला फीडर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रहेगा। इस दौरान चाणक्यपुरी, वर्क्स कॉलेज रोड, पंजाबी लाइन, मानगो चौक, गुरुद्वारा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, पारस नगर, लुती टावर, चटाईकुली और उड़िया स्कूल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं दूसरा शटडाउन इसी पावर स्टेशन के कुर्जर बस्ती फीडर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। इससे कुंअर बस्ती, दायघुट्टू, रामकृष्णा कॉलोनी, मानगो चौक और मुंडा कॉलोनी के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग ने बताया कि निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के तहत 33KV केबल राइजिंग का कार्य किया जाना है। यह कार्य अत्यंत आवश्यक है, इसलिए यह शटडाउन लिया जा रहा है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी कार्य बिजली कटने से पहले ही निपटा लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।


