Jamshedpur: उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर मदरसा फैजुल उलूम में प्रतियोगिता का आयोजन, कारी मुश्ताक अहमद का शानदार इस्तकबाल।
Jamshedpur: बीते कल 18.1.24 गुरुवार की शाम ख्वाजा गरीब नवाज के 812 उर्स ए मुबारक के मौके पर धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में मदरसा के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कीरत , नात, तकरीर और तहरीर का शानदार मुकाबला देखने मिला ।

इस मौके पर जुगसलाई कादरी मस्जिद के खतीब ओ ईमाम अलहाज कारी काजी मुश्ताक अहमद ने खास मेहमान के तौर पर शिरकत ली। इस मौके पर काजी मुश्तक अहमद का शानदार इस्तकबाल मदरसे के विद्यार्थियों ने किया।
प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कामयाब होने वाले बच्चों को इनाम से नवाजा गया इस मौके पर मदरसा के तमाम उलमाय इकराम जिनमें मुख्य रूप से गुलाम शरानी एवं हाजी इशहाक अंजुम साहब मौजूद थे।