Jamshedpur: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जमशेदपुर के मानगो आजादनगर में पुलिस की हुई अहम बैठक…

Jamshedpur news: आज बुधवार को मानगो आजादनगर में आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर एक अहम और जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में डीएसपी समेत आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार मौजूद रहे। बैठक में पर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और आम लोगों की समस्याओं को भी सुना गया।
प्रशासन ने खास तौर पर साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने बताया कि इस दिन निकलने वाले जुलूस पर भी पूरी निगरानी रखी जाएगी ताकि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो।
साथ ही पुलिस ने कहा है कि रैश ड्राइविंग और ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों से भी अपील है कि वे पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि यह पर्व अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।