Jamshedpur: ख्वाजा गरीब नवाज के 812 उर्स ए मुबारक के मौके पर मानगो में लंगर का हुआ वितरण।
भारत समेत पूरे दुनिया में आज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अल्लैह का उर्स ए मुबारक मनाया गया । इस मौके पर जमशेदपुर के मानगो स्थित मदीना मस्जिद के करीब स्थानीय नौजवानों के द्वारा लंगर बनाकर जरूरतमंदों के बीच तकसीम किया गया।
लंगर तकसीम कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकबर अंसारी, असलम अंसारी,इकबाल शफीक अरशद,अहमद ,अखलाक, अन्नू,जाहिद,अफसर एवं अन्य नवजवानो ने अहम योगदान निभाया।
