baby

Jamshedpur New Born Baby Found In Jugsalai :-जमशेदपुर से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई सामने, झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur :- आज सुबह जुगसलाई रंग गेट के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पॉलिथीन में मिली पड़ीबच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों माने तो बच्ची एक दिन की है और उसके मुंह के पास चोट भी लगी है ।

बच्ची फिलहाल एमजीएम अस्पताल के एनआईसीयू में है। दूसरी तरफ बच्ची के मिलने के बाद कई लोग उसे गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से वापस भेज दिया क्योंकि किसी भी बच्चे को गोद लेने के लिए उसकी विविध कानूनी प्रक्रिया होती है जिसे पूरा करना पड़ता है।पुलिस फिलहाल बच्ची के वास्तविक माता-पिता की पहचान करने में लग गई है