Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने राजस्थान विद्या मंदिर में अतिरिक्त 6 कमरों के निर्माण का किया शिलान्यास…

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में अतिरिक्त 6 कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना का क्रियान्वयन जिला योजना अनाबद्ध निधि से किया जाएगा जिस पर लगभग 52 लाख रुपये की लागत आएगी।
कार्यक्रम में शिक्षा प्रतिनिधि SP सिंह, पवन सिंह, नीरज सिंह, जिला परिषद के कनिष्ठ अभियंता विजय भूषण, विवेक पाण्डेय, झुना सिंह और सुनिल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। इस योजना से विद्यालय के बच्चों को बेहतर पठन-पाठन का माहौल मिलेगा और विकास योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।