1000290017

Jamshedpur : जुगसलाई से नाबालिग लड़की का अपहरण, युवक और उसकी मां पर FIR दर्ज…

खबर को शेयर करें
1000290017

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बागबेड़ा पोस्तोनगर निवासी आयुष कुमार और उसकी मां को आरोपी बनाया है।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे से पीड़िता घर से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। बाद में पता चला कि आयुष उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इसके बाद पीड़िता के पिता ने जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

यह मामला 3 सितंबर को थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है और लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।