Jamshedpur : कदमा में अधेड़ ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव में थे मृतक…

Jamshedpur news: कदमा थाना क्षेत्र के विजय पथ स्थित 52 वर्षीय तरुण कुमार पाल ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित थे और अपनी बहन के साथ रहते थे।
जानकारी के अनुसार दोपहर में उनकी बहन डायलिसिस उपचार के लिए अस्पताल गई थीं। शाम को लौटने पर उन्होंने भाई को फंदे से झूलता पाया। इसके बाद उन्होंने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और मकान मालिक की मदद से शव को नीचे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि तरुण की ईसीसी फ्लैट के पास दूध की दुकान थी जिसे करीब एक महीने पहले बंद करा दिया गया था। इसके बाद से वे मानसिक तनाव में रहने लगे थे और लोगों से दूरी बनाने लगे थे। पड़ोसियों का कहना है कि दुकान बंद होने के बाद वे अवसादग्रस्त हो गए थे।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आर्थिक परेशानी और मानसिक अवसाद आत्महत्या की वजह लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

