1000381330

Jamshedpur: सिदगोड़ा सब्जी मंडी में भीषण आग, दर्जनभर दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान…

खबर को शेयर करें
1000381330

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 10 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए और खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दुकानदारों के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।