1000371586

Jamshedpur: मानगो में कल कई घंटे रहेगी बिजली गुल, फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण होगा शटडाउन…

खबर को शेयर करें
1000371586

जमशेदपुर के मानगो Electricity Supply Sub-Division की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसके मुताबिक बुधवार 12 नवंबर को मानगो के कुंअर बस्ती और डिमना पावर सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

पहला शटडाउन कुंअर बस्ती PSS के मुंशी मोहल्ला फीडर में दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक रहेगी। इस दौरान चाणक्यपुरी, वर्क्स कॉलेज रोड, पंजाबी लाइन, मानगो चौक, गुरुद्वारा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, पारस नगर, लुती टावर, चटाईकुली और उड़िया स्कूल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

वहीं दूसरा शटडाउन इसी पावर स्टेशन के कुर्जर बस्ती फीडर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगी। इससे कुंअर बस्ती, दायघुट्टू, रामकृष्णा कॉलोनी, मानगो चौक और मुंडा कॉलोनी के लोग प्रभावित होंगे।

बिजली विभाग ने बताया कि निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के तहत 33KV केबल राइजिंग का कार्य किया जाना है और यह कार्य अत्यंत जरूरी है इसलिए ये शूटडाउन किया जा रहा है।

लोगों से अपील है कि वे अपने जरूरी कार्य बिजली कटने से पहले ही निपटा लें।