Jamshedpur : ओल्ड पुरुलिया रोड अजवा सिटी सेंटर मॉल में खुला गोल्ड ब्यूटी स्टूडियो, ब्यूटीशियन से संबंधित सभी फैसिलिटीज रहेगी मौजूद।
Jamshedpur:- अब महिलाओं और युवतियों को अपने श्रृंगार के लिए कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं क्योंकि ओल्ड पुरुलिया रोड अजवा सिटी सेंटर मॉल में खुल चुका है गोल्ड ब्यूटी स्टूडियो, इस शॉप का उद्घाटन दो नन्हे मासूमों आईदान खान और मिकाइल के हाथों रिबन काटकर किया गया, यहां आपको अपने निखार के लिए कई ब्रांडेड कॉस्मेटिक और प्रोफेशनल ब्यूटीशियन मिलेंगे ताकि आपके श्रृंगार में कोई कमी न हों, इस संबंध में साजिया मकबूल ने बताया कि यहां की महिलाओं को ब्यूटीशियन से रिलेटेड सर्विस के लिए दूर जाना पड़ता था इन्ही जरूरतों को देखते हुए गोल्ड ब्यूटी स्टूडियो की ओपनिंग की गई है ताकि महिलाओं को कहीं और जाना न पड़े यहां नेल एक्सटेंशन, हेयर कट, हेयर स्ट्रेटिंग, हेयर कलर, प्री ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर क्रेटिन जैसी सुविधाएं प्रोफेशनल ब्यूटीशियन द्वारा दी जाएगी इतना ही नहीं ब्राइडल ड्रेसिंग के साथ साथ एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी यानी यह सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे। अगर आप भी ऐसे ही ब्यूटी स्टूडियो की तलाश में है जो आपको यह सभी सुविधाएं दे तो एक बार ज़रूर आएं गोल्ड ब्यूटी स्टूडियो पता ओल्ड पुरुलिया रोड अजवा सिटी सेंटर मॉल ग्राउंड फ्लोर
