IMG 20240205 WA0005

Jamshedpur man died in mgm :- बाथरूम में फिसल कर गिरने से प्रवीण की मौत, शराब का आदी था प्रवीण।

खबर को शेयर करें

Mgm Sakchi news:- सिद्गोड़ा 10 नंबर हरिजन बस्ती के रहने वाले प्रवीण कुमार का निधन हो गया है 40 वर्षीय ठेका मजदूर प्रवीण आज सुबह 7:30 बजे उठा और बाथरूम गया बाद में उसके पिता मधु की आंख खुली तो देखा प्रवीण अपने बिस्तर पर नहीं जब बाथरूम में देखा तो वहां प्रवीण पड़ा हुआ मिला उसे फौरन एमजीएम लाया गया जहां इलाज के कर्म में प्रवीण की मौत हो गई l प्रवीण के दो बच्चे है और वह एकमात्र कमाने वाला था। परिजनों ने बताया की प्रवीण अत्यधिक शराब पीता था।