Jamshedpur: मानगो आज़ाद नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,स्वास्थ्य केंद्र परिसर से 6 युवक नशे की हालत में गिरफ्तार…

आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के चाणकपुरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नशा कर रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक कई दिनों से कुछ युवक देर रात स्वास्थ्य केंद्र परिसर को अड्डा बनाकर नशा कर रहे थे जिससे स्थानीय लोग परेशान थे।
जनता की शिकायत पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार रात मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे लेकिन 6 युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड नितेश कुमार गुप्ता के साथ ये युवक यहां नशा कर रहे थे।
पुलिस ने ये भी बताया कि इस क्षेत्र में लगातार गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों पर रोक लग सके।

