Jamshedpur: मानगो में खुला महादेवन फाइनेंशियल एज प्राईवेट लिमिटेड इंस्ट्यूट, युवाओं को सिखाए जाएंगे शेयर ट्रेडिंग के गुण
अब शेयर मार्केट के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने का आपके पास एक सुनहरा अवसर है क्योंकि जमशेदपुर के मानगो के
चेपापुल में महादेवन फाइनेंशियल एज प्राईवेट लिमिटेड की शुरुवात हो चुकी है।

महादेवन एज के कार्यालय का उद्घाटन आज प्रोफेशनल ट्रेडिंग मास्टर शंकर और पूर्व कपाली वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान अंसारी के हाथों रिबन काटकर किया गया है।
महादेवन शंकर ने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के बारीकियों के बारे में बताया कि किस प्रकार आज के युवा इस इंस्टीट्यूट से 3 माह का क्लास करके शेयर बाज़ार में नाम और पैसा बना सकते हैं क्योंकि शेयर बाजार में पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए सही जानकारी और अनुभव भी ज़रूरी है । अक्सर युवा कैंडल स्टिक के बारे समझ नहीं पाते है और इस बाज़ार में निवेश कर देते हैं इसलिए युवाओं को पहले इस बाजार को समझना चाहिए उसके बाद निवेश करना चाहिए ।
