Jamshedpur: 70 हजार पर साइन कराए पर मिले सिर्फ 15 से 17 हजार!! ठेका कर्मियों ने कंपनी पर लगाया गंभीर आरोप, डीसी को सौंपा ज्ञापन…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में शनिवार को विवेक कंस्ट्रक्शन के ठेका कर्मी डीसी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा।
यहां के कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे पहले एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कराए गए थे जिसमें 70 हजार रुपये का मानदेय लिखा था। लेकिन साइन करने के बाद उन्हें केवल 15 से 17 हजार रुपये ही दिए गए। जब उन्होंने बाकी रकम की मांग की तो कंपनी की ओर से साफ कह दिया गया कि और पैसे नहीं दी जाएगी जो करना है कर ले ।
मजदूरों ने यह भी शिकायत की है कि कंपनी के कुछ पदाधिकारी उनके साथ बदसलूकी करते हैं। कई बार उनका गेट पास लॉक कर दिया जाता है या फिर रिन्यूअल नहीं होने दिया जाता।
कर्मियों ने डीसी से मांग की है कि ऐसे पदाधिकारियों की पहचान कर उन पर जल्द से जल्द कोई सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में उनके साथ इस तरह की घटनाएं न हों।

