IMG 20240829 WA0054
|

जमशेदपुर के वकील की जयपुर में हुई मौत, अधिवक्ताओं ने किया काम ठप

खबर को शेयर करें
IMG 20240829 WA0056

प्रवीण दुबे की संदिग्ध मौत पर जांच की मांग, परिवार वालों को हत्या की आशंका जमशेदपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक जूनियर अधिवक्ता प्रवीण दुबे का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में जयपुर में हुआ है।

IMG 20240829 WA0042

बता दे की 42 वर्षीय प्रवीण दुबे की 28 अगस्त को सुबह 03:00 बजे जयपुर, राजस्थान के आर.आर. होटल में निधन हो गया। परिवार का कहना है कि प्रवीण दुबे जयपुर जाने से पहले पूरी तरह स्वस्थ थे। उनकी अचानक हुई इस मौत ने संदेह को जन्म दिया है।

IMG 20240829 WA0055

परिवार को शक है कि यह मौत सामान्य नहीं हो सकती और इसमें साजिश की आशंका हो सकती है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर से मुलाकात कर अपील की हैं कि वे जयपुर के एसएसपी से संपर्क कर इस मामले की विस्तृत जांच करवाएं।