जमशेदपुर के वकील की जयपुर में हुई मौत, अधिवक्ताओं ने किया काम ठप

प्रवीण दुबे की संदिग्ध मौत पर जांच की मांग, परिवार वालों को हत्या की आशंका जमशेदपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक जूनियर अधिवक्ता प्रवीण दुबे का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में जयपुर में हुआ है।

बता दे की 42 वर्षीय प्रवीण दुबे की 28 अगस्त को सुबह 03:00 बजे जयपुर, राजस्थान के आर.आर. होटल में निधन हो गया। परिवार का कहना है कि प्रवीण दुबे जयपुर जाने से पहले पूरी तरह स्वस्थ थे। उनकी अचानक हुई इस मौत ने संदेह को जन्म दिया है।

परिवार को शक है कि यह मौत सामान्य नहीं हो सकती और इसमें साजिश की आशंका हो सकती है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर से मुलाकात कर अपील की हैं कि वे जयपुर के एसएसपी से संपर्क कर इस मामले की विस्तृत जांच करवाएं।