1000379754

Jamshedpur: मानगो में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला!! पारिवारिक विवाद में सिर फटा, एमजीएम में भर्ती…

खबर को शेयर करें
1000379754

जमशेदपुर के मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी में मंगलवार को अधिवक्ता दिलीप गोराई पर उनके ही परिजनों ने रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनका सिर फट गया जिसके बाद उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनके सिर में कई टांके लगाए हैं। उनके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं।

घटना उस समय हुई जब दिलीप गोराई अपनी बहन जसोदा पाल और भांजी चित्रा पाल को लेकर उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें घर छोड़ने जा रहे थे। उसी दौरान दीदी के घर के पास मौजूद अवनिकांत पाल, संदीप पाल, प्रीति पाल और संदीप पाल के साले ने अचानक उन पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में वह लहूलुहान हो गए।

बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात पारिवारिक विवाद के चलते हुई। दिलीप गोराई की शिकायत पर उलीडीह थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।