roshan

Jamshedpur: जुगसलाई के मशहूर लोहा कारोबारी रोशन अली का इंतकाल, जुगसलाई कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए खाक।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: जुगसलाई के चर्चित लोहा कारोबारी और अपने इलाके के रॉबिनहुड कहे जाने वाले रोशन अली का बीते रात रवीवार 8:00 बजे हार्ट अटैक से इंतकाल हो गया। रोशन अली की जब तबीयत बिगड़ी तो वो आपने जुगसलाई आवास पर ही मौजूद थे परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज 22 जनवरी सोमवार को जोहर की नमाज के बाद रोशन मंजिल के समीप स्थित जुगसलाई ईदगाह में जनाजे की नमाज छत्ता मस्जिद के इमाम मुफ्ती वसीम ने पढ़ाई फिर उन्हें जुगलाई कब्रिस्तान में दफन किया गया

jugsalai

प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के उद्योगपति सांवरमल गरोड़िया अपहरण मामले में उन्होंने 16 साल जेल में बिताए थे और उनके खिलाफ कई अन्य थाने में अपराधिक मामले भी दर्ज थे

स्थानीय निवासी का कहना है कि रोशन अली का नाम कई अपराध से जोड़ा गया है लेकिन आज तक उन्होंने कभी किसी गरीब का नुकसान नहीं पहुंचा। हमेशा गरीबो के मदद के लिए वह खड़ा रहते थे इसी कारण कई लोग उन्हें रॉबिन हुड के रूप में भी जानते थे।

एक अन्य युवक का कहना है की रोशन अली जुगसलाई के गरीबों के मसीहा थे उनके घर कोई भी मदद मांगने जाता था तो वह खाली हाथ नहीं लौटता था। बीते साल भी उन्होंने करोड़ों रुपए गरीबों पर खर्च किए थे।

कोरोना कल में भी उन्होंने जुगसलाई एवं अन्य क्षेत्रों के कई लोगों की मदद की थी।