जमशेदपुर जॉब स्कैम : बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला गोविंदपुर में पकड़ा गया, पुलिस को सौंपा…

Jamshedpur news: गोविंदपुर में शुक्रवार शाम को एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया। JLKM नेताओं की मदद से लोगों ने एक जालसाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पिछले तीन दिनों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिससे पुलिस-प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार समस्तीपुर निवासी अरुण कुमार यादव, एमडी नौशाद आलम, कृष्ण कुमार महतो और शिव शंकर महतो बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का सपना दिखाकर ठगते हैं। ट्रेनिंग और नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल ली जाती है और युवाओं को नेटवर्क मार्केटिंग के जाल में फंसा दिया जाता है।
बताया जा रहा है कि मधुपुर में इन लोगों ने ट्रेनिंग कैंप भी बनाया हुआ है। युवाओं से पैसे वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी जाती है। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी सामने आ रहे हैं।

