Jamshedpur: JNAC के खिलाफ झामुमो नेता प्रमोद लाल का हमला, कहा – भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं अधिकारी…

जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल ने जमशेदपुर अक्षेस (JNAC) के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री से की जाएगी।
प्रमोद लाल ने कहा कि JNAC कार्यालय अब “दलालों का अड्डा” बन गया है। शहर के मानगो, साकची समेत कई क्षेत्रों में आज भी गंदगी फैली हुई है लेकिन अधिकारी एकतरफा काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब झारखंडी नेता मिलने जाते हैं तो उनसे मुलाकात नहीं की जाती और न ही उनके फोन उठाए जाते हैं।
प्रमोद लाल ने कहा “इनकी मनसा साफ झलकती है झारखंडी का चोला पहनकर भाजपा के एजेंडे पर काम किया जा रहा है।” उन्होंने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी अपने समर्थकों के साथ जेएनएसी परिसर में धरना दिया था।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से औपचारिक शिकायत की जाएगी।


