1000287733

Jamshedpur: जीवन ज्योति ने बुजुर्गों के लिए जेरियाट्रिक हेल्थ सेंटर और टेलीमेडिसिन की शुरूआत की मांग की…

खबर को शेयर करें
1000287733

Jamshedpur news: बुजुर्गों के अकेलापन और स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था जीवन ज्योति ने सरकार से जेरियाट्रिक हेल्थ सेंटर और टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू करने की मांग की है।

जीवन ज्योति की ओर से मानगो शंकोसाई में आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि भारत में बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है जो आने वाले समय में बड़ी चुनौती बन सकती है। उन्होंने कहा कि जेरियाट्रिक हेल्थ सेंटर बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा जिससे उन्हें अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेलीमेडिसिन सेवा बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से मददगार साबित हो सकती है। वीडियो कॉल, मोबाइल ऐप और ऑनलाइन परामर्श के माध्यम से डॉक्टरों तक उनकी पहुंच आसान हो जाएगी। बुजुर्गों में आमतौर पर डायबिटीज, हृदय रोग और गठिया जैसी बीमारियां होती हैं। टेलीमेडिसिन से नियमित मॉनिटरिंग, दवा समायोजन और परामर्श में मदद मिल सकती है।

मनोज मिश्रा ने यह भी बताया कि बुजुर्गों में अकेलापन और अवसाद बढ़ रही बड़ी समस्याएं हैं। टेलीमेडिसिन के जरिए मनोवैज्ञानिक परामर्श और थेरेपी भी सुलभ हो सकती है। बुजुर्गों को इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना सिखाना भी जरूरी है।

आज के शिविर में शैलेन्द्र सिन्हा, रविशंकर, एल बी प्रसाद, बी के दास, जीतेन्द्र राय, शुभश्री दत्ता, रेणु कुमारी, विष्णु लाल, जिष्णु महतो, शंकर दत्ता सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।