Jamshedpur: मानगो में बब्बो पर हुए फायरिंग मामले का जमशेदपुर पुलिस ने किया खुलासा, वसीम अंसारी और नयाब हुसैन गिरफ्तार…

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-13C में 28 सितंबर की शाम रोनी उर्फ बब्बो को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पैसों के लेन-देन और आपसी विवाद के साथ-साथ यह पूरा मामला बकरी चोरी से जुड़ा हुआ पाया गया है।
पुलिस के अनुसार ये सभी लोग ग्रामीण इलाकों में बकरी चोरी किया करते थे और इसी दौरान उनका बब्बो के साथ कुछ विवाद हो गया था जिसके बाद उस पर फायरिंग की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर वसीम अंसारी को पारडीह शिव मंदिर के पास से और उसके साथी नयाब हुसैन उर्फ टेनिस को जाकिरनगर स्थित घर से गिरफ्तार किया। वसीम की निशानदेही पर प्रयुक्त पिस्टल, एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस मामले में शामिल अन्य आरोपी रौनक और शाहरूख खान पुलिस दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वसीम अंसारी का पहले भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वो कई मामलों में जेल जा चुका है।


