Jamshedpur: मात्र 6 घंटे में जमशेदपुर पुलिस ने सुलझाया मामला , डोबो ब्रिज पर ट्रक चालक से हुई थी छिनतई, दो आरोपी गिरफ्तार…

Jamshedpur news: 27 अगस्त बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के मेरीन ड्राइव रोड डोबो ब्रिज गोलचक्कर के पास ट्रक चालक से दो बदमाशों ने सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और मात्र छह घंटे में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोलमुरी निवासी हरदीप सिंह और विक्की सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से छीना गया सोने का लॉकेट और वारदात में प्रयुक्त पैसन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया।

