1000331204

Jamshedpur: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक लहराते दिखे युवक दीपक कुमार चौधरी को जमशेदपुर पुलिस ने एक दिन में किया गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000331204

सोमवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक पर दो युवक दिखाई दे रहे थे जिनमें से पीछे बैठे युवक दीपक कुमार चौधरी उर्फ टेका चौधरी हवा में बंदूक लहरा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दिन के भीतर आरोपी दीपक कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम का देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया।

दरअसल पूरा मामला यह है कि गिरफ्तार युवक ने जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ निवासी उमेश कुमार पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय के घर पर फायरिंग की थी।

पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास गंभीर है। वह पहले भी हत्या, हमला और अवैध हथियारों से जुड़े कई मामलों में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई जारी है।