VideoCapture 20240430 184244

Jamshedpur: Iron Pole Damaged In Dhatkidih, Accident may occur

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- धतकीडीह में पेड़ गिरने से लोहे का खंबा हुआ क्षतिग्रस्त, अब तक बिजली विभाग है मौन, घट सकती है कभी भी अनहोनी।

यह दृश्य जमशेदपुर के धतकीडीह ब्लड बैंक के ठीक नज़दीक मेन रोड का है यहाँ आप देख सकते है कि एक लोहा का खम्बा लगभग 60 डिग्री एंगल मे झुका हुआ है जो किसी बड़ी अनहोनी को दावत दे रहा है लेकिन अबतक यहाँ बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा इस खम्बे को दुरुस्त नहीं किया गया है

VideoCapture 20240430 184207

यहाँ के लोगों ने बताया कि एक हफ्ता पहले इसी स्थान पर पेड़ गिर गया था जिसकी चपेट मे आने से सोनारी के बेकरी मे काम करने वाले युवक की मौत हो गई थी और इसी समय से यह लोहे का खम्बा अपने निर्धारित जगह से झुक गया है अगर यूँही रहा तो रात या दिन के किसी पहर में भी इस खम्बे से कोई वाहन टकरा सकती है या फिर यह खम्बा खुद किसी के ऊपर गिर कर एक दर्दनाक घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए इस समस्या का जल्द समाधान किया जाये ताकि भविष्य मे किसी के जान माल की हानि ना हो।