1000295216

Jamshedpur: मानगो में 12.38 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, विधायक सरयू राय बोले– विकास की राह पर बढ़ रहा क्षेत्र…

खबर को शेयर करें
1000295216

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को मानगो क्षेत्र के लिए कुल 12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम डिमना रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि नगर विकास विभाग से 1 करोड़ 55 लाख 75 हजार 900 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 2 करोड़ 98 लाख 78 हजार 300 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं 15वें वित्त आयोग के तहत 7 करोड़ 84 लाख 6 हजार 752 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि उनका सपना है कि जिस तरह पुल के इस पार बिष्टुपुर और सोनारी जैसे इलाके विकसित हुए हैं उसी तरह पुल के उस पार के क्षेत्रों में भी तेजी से विकास हो। उन्होंने बताया कि पहले मानगो में पानी और बिजली की गंभीर समस्या थी लेकिन संकल्प लेकर उन समस्याओं का समाधान किया गया। नई टंकियों के निर्माण और पावरग्रिड से जुड़ाव के बाद अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा “जिस दिन हम विकास के ट्रैक पर चल पड़ेंगे उस दिन से बदलाव साफ दिखने लगेगा। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा।”