1000285187

Jamshedpur : पत्नी को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करने वाला पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

खबर को शेयर करें
1000285187

Jamshedpur news: गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी में पत्नी को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम आकाश कांत लाल है।

थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को देर रात ही गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आकाश ने करीब दो साल पहले शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद वह पत्नी को चाईबासा ले गया था जहां उसने उसे देह व्यापार में उतारने की कोशिश की थी। पत्नी ने इसका कड़ा विरोध किया जिसके बाद वह उसे वापस लेकर आ गया।

ताज़ा घटना में आरोपी ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। उसने पत्नी के निजी अंगों सहित शरीर के अन्य हिस्सों को भी घायल कर दिया। गंभीर हालत में पीड़िता को MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी उसके भाई को मिलने पर मामला खुला और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।