1000287067

Jamshedpur: साकची बाजार में जुर्माना वसूली पर ज़ोरदार हंगामा, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लौटवाए दुकानदारों के पैसे…

खबर को शेयर करें
1000287067

Jamshedpur news: साकची बाजार में सोमवार को जेएनएसी (JNAC) की ओर से फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूली को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए करीब दो दर्जन दुकानदारों का पैसा वापस करवाया।

चेंबर के अधिकारी व व्यवसाई अभिषेक कुमार उर्फ गोल्डी ने कहा कि जब जेएनएसी ने फुटपाथ बनाकर दिया ही नहीं है तो दुकानदारों से जुर्माना वसूलना गलत है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हर तरह का टैक्स भरते हैं, अब उन पर बेवजह का जुर्माना नहीं थोपा जा सकता।

गोल्डी ने सुझाव दिया कि अगर जेएनएसी को आपत्ति है तो वह कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाए व्यापारी उसमें सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन जबरन जुर्माना वसूली का विरोध किया जाएगा।

बताया जाता है कि सोमवार को जेएनएसी कर्मियों ने साकची बाजार में दुकानदारों से जबरन जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया। इस पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और मामला तूल पकड़ गया।

साकची बाजार की इस घटना ने एक बार फिर शहर में फुटपाथ और वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियों और भ्रम की स्थिति को उजागर कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और भी गहरा सकता है।