जमशेदपुर के कदमा इलाके में घर में सेंधमारी, लाखों के समान पर हाथ साफ

जमशेदपुर के कदमा इलाके में एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया की राहुल कुमार सिंह, उम्र 28 वर्ष, जब अपने परिवार के साथ बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब में रात का भोजन करने गए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी की। लगभग रात 10 बजे जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनके घर की पीछे की खिड़की टूटी हुई है, और कमरे की अलमारी और लॉकर खुले पड़े हैं।
राहुल ने बताया कि चोरों ने लॉकर में रखे गहने, नकदी, और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। चोरी किए गए सामानों में 5 मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां, झुमके, और अन्य गहने शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपये आंकी जा रही है इसके अलावा एक लाख नगद रुपए गायब थे।
घर के अंदर का दृश्य अस्त-व्यस्त था, और परिवार ने तुरंत स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
राहुल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी थाने में दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।