1000333818

Jamshedpur: हिन्द एकता संस्था ने स्वर्गीय रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त एकत्रित…

खबर को शेयर करें
1000333818

जमशेदपुर की सामाजिक संस्था “हिन्द एकता” की ओर से गुरुवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में स्वर्गीय रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

IMG 20251009 WA0056

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और 71 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसे जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

1000333738

यह आयोजन हिन्द एकता संस्था के प्रमुख सिमरन सिंह भाटिया के नेतृत्व में हुआ। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता दिनेश कुमार, जदयू के नीरज सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रेड्डी, दीपक मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1000333752

विधायक संजीव सरदार ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।”

1000333755


वहीं कुणाल सारंगी ने कहा “रतन टाटा देश के सच्चे औद्योगिक पितामह रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान का आयोजन कर हिन्द एकता संस्था ने समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया है।”

1000333749

कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की डॉक्टर व टेक्निकल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

1000333746


अंत में सिमरन सिंह भाटिया ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार जताया।