Jamshedpur: जुगसलाई सड़क निर्माण में अतिक्रमण को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा, पति-पत्नी में झगड़ा, प्रशासन ने हटाया अवरोध…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में खासमहाल से गोविंदपुर फाटक तक बन रही सड़क का काम शनिवार को हंगामे में फंस गया। परसुडीह के शंकरपुर स्थित देवराज पैलेस के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर सड़क निर्माण रुकवा दिया और जेसीबी को आगे बढ़ने से रोक दिया।
शिकायत के बाद अंचलाधिकारी (सीओ) के निर्देश पर जमीन की नापी की गई जिसमें वह सरकारी पाई गई। इसके बावजूद एक परिवार ने विरोध जारी रखा और पति-पत्नी के बीच आपस में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से भी दुर्व्यवहार किया गया।
स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर परिवार को समझाया और अतिक्रमण हटवाया। स्थानीय मुखिया ने कहा कि वर्षों बाद इस सड़क का निर्माण हो रहा है लेकिन कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।
वहीं अवर निरीक्षक बलवंत सिंह ने साफ कहा कि सड़क निर्माण किसी भी हाल में नहीं रुकेगा। अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि लोग खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

