Jamshedpur: लगातार बारिश को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगेंगे मेडिकल कैंप…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मोइज अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम बारिश और जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि जैसे ही पानी का स्तर घटेगा प्रभावित इलाकों में दो से तीन दिनों तक शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही गंदगी और मच्छरों से होने वाली बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा ।
सिविल सर्जन ने बताया कि बागबेड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में पानी निकलने के बाद काफी मात्रा में गंदगी जमा हो गई है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है। गंभीर मरीजों के लिए दो बेड आरक्षित रखे गए हैं और सभी जरूरी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध करा दी गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ताकि समय पर इलाज संभव हो सके।