Jamshedpur: मानगो चौक में देर रात अचानक भड़की आग…

जमशेदपुर के मानगो चौक में देर रात करीब 1:30 बजे आग लगने की घटना सामने आई। हमें जो वीडियो प्राप्त हुई है उसे देखकर पहले दृश्य में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग ट्रांसफॉर्मर में लगी है। हालांकि ट्रांसफॉर्मर के बिल्कुल नीचे आसपास काफी कचरा भी फैला हुआ था इसलिए यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कचरे से लगी या सीधे ट्रांसफॉर्मर में ही भड़की। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
घटना होते ही लोगों ने आग को देखा और तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इस आग पर काबू पाया।


