1000317915

Jamshedpur: आखिर कार बिष्टुपुर लूटकांड का मास्टरमाइंड चंदन मंडल बिहार के मुंगेर से हुआ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000317915

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर 4 सितम्बर को कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुए 30 लाख रुपये की लूटकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड चंदन कुमार मंडल उर्फ सौरभ उर्फ चंदू को बिहार के मुंगेर जिले के धपरी शामपुर से गिरफ्तार किया है।

चंदन मंडल मूल रूप से आदित्यपुर सालडीह बस्ती का रहने वाला है और उसका पैतृक गांव मुंगेर है। जांच में सामने आया कि कारोबारी से रुपए से भरा बैग छीनने वाला वही था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी से भागकर आदित्यपुर के राममढ़िया बस्ती पहुंचा जहां कुछ देर रुककर गिरोह राजनगर की ओर फरार हो गया। बाद में चंदन अपने हिस्से के पांच लाख रुपये लेकर मुंगेर चला गया था।

पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी की और अंततः उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

इससे पहले 12 सितम्बर को इस मामले में शामिल चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में पूरे गिरोह की संलिप्तता उजागर हो चुकी है। अब पुलिस ने लूटकांड का पूरी तरह खुलासा कर दिया है और अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुख्य आरोपी चंदन मंडल की गिरफ्तारी के साथ ही इस सनसनीखेज लूट प्रकरण का मास्टरमाइंड भी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। शुक्रवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।