1000305172

JAMSHEDPUR : Al-Kabir कॉलेज में मनाया गया अभियंता दिवस…

खबर को शेयर करें
1000305172

Al-Kabir कॉलेज के सभागार में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस (Engineer’s Day) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्रीमती सुष्मिता चौधरी सेन के स्वागत भाषण से हुई। वहीं B.C.A. विभाग की व्याख्याता श्रीमती कौसर जहाँ ने सर विश्वेश्वरैया के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी।

1000305146

प्रिंसिपल श्री वारिस सरवर इमाम ने विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि Al-Kabir कॉलेज और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के सहयोग से चल रहे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक हैं। साथ ही Al-Kabir Institute of Management and Technology आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास में प्रमुख भूमिका निभाएगा।

1000305149

ट्रेनिंग विभाग की प्रभारी श्रीमती पी. वीणाशीला राव ने सत्र 2024-25 के तहत आयोजित ट्रेनिंग गतिविधियों और औद्योगिक भ्रमण की जानकारी दी। इस मौके पर कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी श्री सैयद शमीम अहमद मदनी, सचिव श्री जियाउल मोबीन अंसारी और गवर्निंग बॉडी सदस्य श्री शकील गनी उपस्थित रहे।

1000305171
Oplus_131072

इसके अलावा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, कैड विजन सेंटर साकची, ईलाइट कंस्ट्रक्शन मानगो और पॉलटेक सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्रा. लि. साकची के गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में समर इंटर्नशिप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन इलेक्ट्रिकल विभाग की व्याख्याता श्रीमती दानिया अशरफ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।