1000250011

Jamshedpur: मानगो में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, व्यवसायी के अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, एक युवती भी शामिल…

खबर को शेयर करें
1000250011

Jamshedpur news: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले के एक व्यवसायी का हाल ही में अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने कुछ घंटों बाद उसे छोड़ तो दिया लेकिन रिहाई के बदले परिवार से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।

मोबाइल लोकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस को आरोपियों का सुराग मानगो रोड नंबर 14 इलाके में मिला। शनिवार रात पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। तभी अपराधियों ने पहले खिड़की से एक पिस्टल फेंक कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद पुलिस पर दो राउंड फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को सुरक्षित पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में कलीम खान, अजहर उर्फ बाबू और आमिर खान शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि पकड़ी गई युवती भी इस अपहरण की साजिश में शामिल थी।

पूछताछ में पुलिस को अपहरण की पूरी साजिश, फिरौती की योजना और अन्य आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। घटना के बाद रोड नंबर 14 में भारी पुलिस बल तैनात कर तलाशी अभियान चलाया गया। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।