Jamshedpur: रोजगार सृजन और श्रमिक कल्याण पर जोर, उपायुक्त ने दिए रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रोजगार सृजन, कौशल विकास और श्रमिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेरोजगार युवाओं को अवसर देने के लिए नियमित रोजगार मेले आयोजित किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से जनजातीय समुदायों, खासकर पीवीटीजी समूह को नियोजन कार्यक्रमों से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने पर बल दिया। साथ ही बाजार की जरूरत को देखते हुए नए ट्रेड शुरू कर युवाओं के लिए समग्र कौशल प्रशिक्षण योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सरकारी आईटीआई संस्थानों में सभी ट्रेडों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए। युवाओं तक जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्रचार को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण संस्थानों को प्लेसमेंट रिकॉर्ड सुधारने और नियोजित युवाओं का नियमित फॉलो-अप रखने के निर्देश दिए गए।
श्रमिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि श्रमिकों को अंत्येष्टि सहायता, प्रवासी मजदूर सर्वेक्षण, सेफ्टी किट वितरण, मेधावी छात्रवृत्ति, प्रसूति व विवाह सहायता जैसी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाकर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने युवाओं और श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

