1000295066

Jamshedpur : ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश…

खबर को शेयर करें
1000295066

Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पिछले एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति अनियमित बनी हुई है। कब बिजली आएगी और कब चली जाएगी इसका कोई निश्चित समय नहीं है।

लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से हालात और भी खराब हो गए हैं। कभी 10-15 मिनट के लिए बिजली आती है तो फिर आधे घंटे तक गुल हो जाती है। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही दोपहर में धूप और गर्मी बढ़ती है बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। सोमवार को भी सुबह बिजली की स्थिति सामान्य थी लेकिन करीब 11:30 बजे जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ी पावर कट हो गया।

लगातार बिजली संकट के कारण लोगों में सरकार और बिजली विभाग के प्रति नाराज़गी बढ़ रही है। छोटे-छोटे कल-कारखानों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। एक आटा चक्की मालिक ने बताया कि काम के लिए मजदूर रखा गया है लेकिन बिजली न रहने के कारण उत्पादन नहीं हो पा रहा है और मजदूरी का खर्च अलग से उठाना पड़ रहा है।

इसी तरह अन्य छोटे उद्योग भी प्रभावित हैं जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।